सरुपगंज कस्बे में एक दिवसीय निःशुल्क रोग निदान जांच शिविर आयोजित

 

सरुपगंज कस्बे में एक दिवसीय निःशुल्क रोग निदान जांच शिविर आयोजित


शिविर में निःशुल्क 120 मरीजों की रोग निदान की जांच हुई

सरुपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापत की रिपोर्ट

सरूपगंज कस्बे में मां गायत्री मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक पर एक दिवसीय निःशुल्क रोग निदान जांच शिविर का  आयोजन सरूपगंज डॉक्टर नीलेश राजपुरोहित के सानिध्य में पालनपुर के सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चिराग पटेल एमएस आर्थोड ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें डॉ नीलेश राजपुरोहित के सानिध्य में डॉक्टर चिराग पटेल ने सभी प्रकार के फैक्चर कंधे, गर्दन दर्द, स्लिप, डिस्क समेत हड्डियों के अनेक रोगों की जांच निःशुल्क 120 मरीजो का शिविर में ईलाज किया। वहीं डॉ नीलेश राजपुरोहित सरूपगंज सुभाष सर्किल के पास मां गायत्री मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक पर रोजाना 24 घंटा सेवा दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment