भोरडा के गौ रक्षक युवा दल ने संभाली गौ माता को लंपी रोग से बचाने की कमान



आहोर/ जालोर

राजस्थान मे इस समय लंपी वायरस रोग गायो पर कहर बनकर टूट पड़ा है, जिससे हमारो गौ वंश लंपी रोग से ग्रस्त हो चुकी है लेकिन भोरडा के गौ रक्षक युवाओ ने गौ माता की सेवा की कमान संभालते हुए आधुनिक फव्वारो द्वारा दवा का छिडकाव किया जिससे गौ माता की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाई जा सके ताकि लंपी वायरस से गौ वंश सुरक्षित रह सके ग्रामीणो ने भी इस नेक काम की सराहना की गई जिसमे गौ रक्षा युवा दल के सदस्य सावलराम बोका ,उम्मेद भजवाड ,दिनेशसेवग , मालाराम ,दिनेश पटेल ,हेमाराम, प्रवीण एव विकास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट - मीठालाल सुथार

No comments:

Post a Comment