गायों को बचाने युवा कर रहे स्प्रे इम्युनिटी बढ़ाने आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर खिला रहे


 RTS NEWS JALORE

जालौर जिले में इन दिनों गोवंश में लंपी वायरस का कहर बरपा हुआ है अब तक 1079 गोवंश की मौत हो चुकी है इससे निपटने के लिए राज्य सरकारों के पास एंटीबायोटिक के अलावा कोई टीका उपलब्ध नहीं है स्वास्थ्य पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए भी टीके की उपलब्धता नहीं है फिर भी ग्रामीण अपने स्तर पर इन गोवंश की देखरेख में जुटे हुए हैं  


 

गायो में तेजी से फैल रही जानलेवा बीमारी लंबे स्किन के चलते पशुधन को बचाने के लिए इन दिनों युवा सेवा में जुटे हुए हैं 24 घंटे सेवा कार्य कर रहे हैं भामाशाह मददगार बन रहे हैं नीलकंठ में फिटकरी और फिनायल का छिड़काव किया गया पशु चिकित्सालय बाला प्रभारी LSA संदीप कुमार के दिसा निर्देश में छिड़काव किया गया इस मौके पर ग्रामीणों जालम सिंह, जेटा भारती, पाबूसिंह, बगदाराम, चोगाराम, वेलारामज आदि मौजूद रहे 

रिपोर्ट - दिनेश लखारा
भाद्राजून/ भोरडा

 

No comments:

Post a Comment