नन्दी भगवान के लिए रामेश्वर महादेव मंदिर में हुई बैठक




सरुपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट


सरुपगंज कस्बे के भावरी रोड़ स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर में भावरी ग्राम पंचायत के सभी जाति वर्ग को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य रामेश्वर महादेव मंदिर में नन्दी भगवान की खंडित मूर्ति के लिए बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया कि नन्दी भगवान की खंडित मूर्ति को पुनः प्राण प्रतिष्ठान कर नये सिरे से मूर्ति बैठने का निर्णय लिया गया।



 वही बैठक में सभी लोगों ने निर्णय लिया कि दीपावली के बाद पंडितो के मुहूर्त के अनुसार नन्दी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा में भगवान भोलेनाथ के नन्दी भगवान के सभी श्रदालुओं का सहयोग रहेगा।

No comments:

Post a Comment