राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के नव निर्वाचित सदस्य मेघवाल का अभिनंदन

 


(कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर बधाई दी)

RTS NEWS

रिपोर्टर - कैलाश सिंह

सिवाना/बाडमेर

समदड़ी - राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री व सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल के राज्य सरकार द्वारा “राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति” का सदस्य नियुक्त होने के पश्चात् समदड़ी आगमन पर गुरुवार को कांग्रेस जनों द्वारा उनका स्वागत एवं बहुमान किया गया।कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री, युवा नेता हुकमसिंह अजीत व यूथ कांग्रेस RTI विभाग के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अरुण व्यास सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।राज्य सरकार द्वारा विगत दिनों सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति का सदस्य मनोनीत किया था। मेघवाल ने कार्यकर्ताओं के सम्मुख माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस आलाकमान का आभार जताते हुए कहां कि राजस्थान सरकार द्वारा मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिसे मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा। 



जिससे आमजन भय से मुक्त रहकर आराम से जीवन व्यापन कर सके। वहीं जनसमूह में राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन के प्रति में विश्वास बढ़े।कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार व संगठन की जिम्मेदारी कांटों से भरा ताज है, जिसे निष्ठा पूर्वक निभाना ही सच्चे कार्यकर्ता का कर्तव्य है। उन्होंने इस दौरान उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कानाराम चौधरी, पूर्व सरपंच गोविंद जीनगर, पत्रकार कैलाश सिंह, सेवादल के जिला ध्वज प्रभारी मूलाराम मेघवाल, बशीर खान होतरडा, भरत सुखाडिया, पंकज जोगसन, राजू मेहर, नरेंद्र सिंह कोटड़ी, नवाराम मेघवाल, भगाराम मेघवाल, सुमेर माली, ईश्वर जांगिड सहित वरिष्ठ जन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment