बेरूपीया रोजी-रोटी के लिए करते है अनेक जतन
सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापत की रिपोर्ट
सरुपगंज कस्बे में अपनी कला को दिखाने के लिए बेरुपिया कस्बे के मेन बाजार, झंडा चौक, सुभाष सर्किल समेत अनेक गलियों में अपनी कलाकारी को लोगों के सामने दिखाता है। वही सरुपगंज कस्बे में पच्चीस दिन तक बेरुपिया कलाकार रामकुमार व उसका बेटा समीर गांव डाबला सीकर जिले से आये है। सरुपगंज कस्बे में अनेक प्रकार के रंग बिरंगी पोषाक और वेशभूषा पहन कर लोगों का मनोरंज कर रहे है। रामकुमार बेरुपिया ने बताया कि काफी सालो से सरुपगंज कस्बे में आता हूं। सरुपगंज कस्बे के लोग बहुत ही सादगीपूर्ण और भाईचारा से रहते है। लोग मेरे बेरूपीए का रोल देखते है और खूब आनन्द लेते है। मैं अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए सीकर जिले से आता हूँ। वही सरुपगंज कस्बे की जनता को अनेक प्रकार के बेरूपीए के रूप में कलाकारी दिखता हूं।
No comments:
Post a Comment