अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ महिला सम्मेलन कोजरा में आयोजित हुआ।


पिण्डवाड़ा-आबू क्षेत्र में मारू प्रजापत समाज में खर्चीले रीति-रिवाज के लिए हुआ सम्मेलन


मारू प्रजापत समाज रोई व भीतरोट की महिलाओं ने सम्मेलन में शिरकत दी।


पिण्डवाड़ा, सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट


कोजरा। सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा तहसील के समीपवर्ती कोजरा गांव में प्रजापत वाटिका में अखिल भारतीय प्रजापति (कुंभकार) महासंघ का मारू प्रजापत समाज महिलाओं का विशाल सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में पिण्डवाड़ा-आबू क्षेत्र के मारू प्रजापत समाज के रोई-भीतरोट परगना की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीपतिधाम पूज्य श्री गोविंद वल्लभ महाराज के सानिध्य में मां भगवती को द्वीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम कि शुरूआत की। महिला सम्मेलन कोजरा गांव के प्रजापत नव युवक मंडल समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के बैनर तले पिण्डवाड़ा-आबू क्षेत्र के मारू प्रजापति समाज रोई और भीतरोट परगने में सामाजिक कुरीतियों, बालिका शिक्षा पर जोर और समाज में व्याप्त महंगे व खर्चीले रीति रिवाजों पर गहन मंथन किया गया। वही सम्मेलन में समाज मे व्याप्त कुरीतियों और खर्चीले रीति-रिवाज पर सभी महिलाओं ने विचार विमर्श किया। हजारों की संख्या में महिलाओं ने एक स्वर में बताया कि खर्चीले सामाजिक रीति-रिवाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना होगा। जिससे मारू प्रजापत समाज में विकास और समाज आगे बढ़ सके। सम्मेलन में उपस्थित सभी महिलाओं को सामाजिक कुरीतियो के व्याप्त महंगे रीति-रिवाज और उन पर विचार करने की कॉपी प्रतियां दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मारू प्रजापत समाज के भामाशाओ द्वारा रोइ और भीतरोट परगना गांवों से कोजरा गांव लाने और ले जाने के लिए बसों की सुविधा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई गई। कार्यक्रम में भामाशाओ का फूल माला, साफा और स्मृति चिन्ह दे कर समान सत्कार किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ कोषाध्यक्ष भेरूलाल प्रजापति, सहकोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमावत सीकर, संगठनमंत्री नथमल कुमावत झुंझुनू , सिरोही जिलाध्यक्ष छोगालाल कुम्हार वासा, पिण्डवाड़ा तहसील अध्यक्ष रमेश कुमार सरुपगंज, महासचिव रतनलाल रोहिड़ा, रोई परगना अध्यक्ष हकमाराम, श्री मारू प्रजापत भीतरोट समूह लग्न सेवा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार सांतपुर, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रामलाल कोजरा, भोमाराम नितोड़ा, भूराराम, अचलाराम, शंकरलाल, अमृतलाल, शिवलाल, इंदरमल, बाबूलाल, धर्माराम, निकेश समेत काफी संख्या में महिलाएं रक्षा प्रजापत, सीमा प्रजापत, भावना प्रजापत, अंजली, बबिता, सुंदर, दारमी, रेखा, बसु, पिंकी, भटी, मंजू समेत रोई-भीतरोट परगना के समाज सेवी और हजारों की संख्या में मातृ शक्तियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment