छात्रसंघ चुनाव : सिरोही एबीवीपी से आशासिंह देवड़ा अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी
–---------------------------------------------------------
• आशासिंह ने किया सरुपगंज कस्बे समेत गावों का दौरा
------------------------------------------------------------
सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापत की रिपोर्ट
सिरोही राजकीय महाविद्यालय के विद्यालय परिषद के चुनाव 26 अगस्त को होने जा रहे है। चुनावों को लेकर सिरोही राजकीय महाविद्यालय के विद्यालय परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशासिंह देवड़ा ने सरुपगंज कस्बे समेत आस-पास के गावों का दौरा किया। विद्यालय परिषद के चुनाव को लेकर आशासिंह ने बताया कि मैं एक लड़की होने पर एबीवीपी संगठन ने सिरोही राजकीय महाविद्यालय के विद्यालय परिषद अध्यक्ष पद के लिए मुझे नियुक्त किया है। मैं संगठन की आभारी हूँ और एबीवीपी की अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में जितने का पूरा विश्वास दिलाती हूँ। चुनाव को लेकर सरुपगंज कस्बे समेत आस-पास गांवों के अध्यक्ष प्रत्याशी आशासिंह देवड़ा ने दौरा कर सिरोही राजकीय महाविद्यालय के लिए छात्र-छात्राओं से मतदान करने के लिए आह्वान किया। सरुपगंज के दौरे पर पूजा वैष्णव, मूमल, हरीश माली, बलवंत देवासी, हार्दिक, मानसिंह, दीपेश अग्रवाल, उज्वल सोनी, बादल मोहरेश समेत काफी संख्या छात्र- छात्राएं चुनावी दौरे पर रहे।

No comments:
Post a Comment