रिपोर्ट/वीरेंद्र गुर्जर करौली
करौली
जिला प्रशासन शिक्षा विभाग राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राजकीय महाविद्यालय करौली एनसीसी एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान मैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली मैं सद्भावना दिवस के अवसर पर सद्भावना शांति एवं विकास विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों ने सद्भावना एवं शांति से ही विकास संभव है के विचार व्यक्त किए
सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित सद्भावना दिवस जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली के प्रांगण में आयोजित किया गया मैं उप जिला कलेक्टर अमित वर्मा ने उपस्थित सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर एनसीसी कैडेट्स गांधी जन को शांति एवं सद्भाव के साथ रहने एवं किसी भी तरह की परेशानी को शांति के साथ समझाने की शपथ दिलाई
इससे पूर्व कार्यक्रम में राजीव गांधी स्टडी सर्किल के संयोजक डॉ नत्थू सिंह राजावत ने कहा कि सद्भाव एवं शांति से ही विकास संभव है उन्होंने करौली की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से विकास अवरुद्ध होता है
कार्यक्रम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहायक संयोजक प्रेम सिंह माली ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा की दूरसंचार क्रांति के जनक राजीव गांधी जी ही थे
इस अवसर पर गांधीवादी कन्हैया लाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ बिताए अपने क्षणों को याद करते हुए कहा कि वह यथार्थ में विश्वास करते थे घोषणाओं में नहीं
कार्यक्रम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य विश्राम लाल बैरवा ने दूरसंचार क्रांति को भारत में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन बताते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया हमारी मुट्ठी में है वह दूरसंचार क्रांति की वजह से ही है
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली के प्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वह कुछ कुल में जन्मे थे लेकिन उनकी सोच प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करने की थी और सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने
इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव सुरेश शर्मा ने कहा कि भारत में दूरसंचार क्रांति के जनक राजीव जी ही थे जिन्होंने अथक प्रयास करके भारत में दूरसंचार क्रांति की नींव रखी और उसी का परिणाम है कि आज हम किसी भी चीज को यूट्यूब के माध्यम से देख सकते हैं चाहे कोई बीमारी हो अथवा किसी भी विषय का ज्ञान प्राप्त करना हो उन्होंने इसका श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया
इससे पूर्व सेमिनार का शुभारंभ उप जिला कलेक्टर अमित वर्मा राजीव गांधी स्टडी सर्किल के डॉक्टर नत्थू सिंह राजावत गांधी महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहायक संयोजक प्रेम सिंह माली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली के प्रधानाचार्य महेश चंद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया
सेमिनार में रोवर लीडर एवं व्याख्याता गणपत लाल गुप्ता एनसीसी प्रभारी रजनीश शर्मा व्याख्याता रवि कांत चतुर्वेदी स्काउट मास्टर मुकेश कुमार सारस्वत जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से गोपाल लाल माली अजय शर्मा के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्काउट गाइड रोवर रेंजर एनसीसी कैडेट्स एनएसएस के विद्यार्थी महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली के छात्र-छात्राएं विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे



No comments:
Post a Comment