RTS NEWS JALORE
राजस्थान के जालोर में एक स्कूल में कथित तौर पर दलित छात्र को महज इस लिए पीटा गया कि उसने मटके से पानी पिया था। स्कूल टीचर ने इस बार पर उसकी जोरदार पिटाई कर दी। 20 जुलाई की इस घटना के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई। राजस्थान के प्राइवेट स्कूल में दलित छात्र की टीचर के हाथों पिटाई और इसके 23 दिन बाद उसकी मौत का मामला सामने आया है। यह पिटाई कथिततौर पर दलित छात्र के मटके से पानी पीने पर की गई। टीचर ने बच्चे को इतने जोर से थप्पड़ जड़ा की उसकी तबीयत बिगड़ गई। कई दिनों तक बच्चे के परिजन उसे अलग-अलग शहरों के अस्पतालों में इलाज को लेकर भटकते रहे। आखिरकार शनिवार को अस्पताल से बुरी खबर सामने आई। शनिवार सुबह 11 बजे दलित छात्र इंद्र कुमार ने अहमदाबार के सिविल अस्पलताल में दम तोड़ दिया। अब इसे लेकर जालोर जिले के सायला थाने में क्षेत्र के निजी स्कूल में बच्चे को थप्पड़ मारने के बाद उसकी मौत होने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या और एससीएसटी के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले की जांच वृताधिकारी हिम्मत चारण को सौंपी गई है। पुलिस जांच शुरू होते ही आरोपी स्कूल टीचर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
शहर - शहर भटकता रहा परिवार, आखिर अहमदाबाद में मौत
बच्चे के ज्यादा दर्द होने पर वह बागोड़ा, भीनमाल, डीसा , मेहसाणा, उदयपुर के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए घूमता रहा। उसके बाद सिविल अस्पताल अहमदाबाद उपचार के लिए गया। ताकि इन्द्र कुमार का उपचार हो सके और स्वस्थ हो जाए। लेकिन 13 अगस्त शनिवार को सुबह 11 बजे इलाज के दौरान इन्द्र कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक छैलसिंह के विरुद्ध हत्या और एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जालाेर पुलिस के वृत्ताधिकारी हिम्मत चारण का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या और एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना 20 जुलाई की बताई जा रही है। बच्चे का उपचार गुजरात के किसी अस्पताल में चल रहा था। वहीं उसकी मौत हुई है। आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
No comments:
Post a Comment