सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरुपगंज कस्बे में अम्बिका सीमेंट सप्लायर्स के तत्वावधान में ठेकेदार और राजमिस्त्रियों की मीटिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत माँ भगवती को दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सरुपगंज कस्बे में वंडर सीमेंट कम्पनी की ओर से राजमिस्त्रियों के लिए 'वंडर साथी उपहार' ईनामी योजना के द्वारा ठेकेदार व राजमिस्त्रियों को ईनाम देकर सम्मानित किये। ईमानी उपहार योजना में वंडर सीमेंट कम्पनी के तकनीकी अधिकारी भव्य खण्डल उदयपुर, तकनीकी अधिकारी लखनसिंह उदयपुर, एरिया मैनेजर अधिकारी अनिल भट्ट सिरोही, मार्केटिंग अधिकारी भंवरसिंह सिरोही ने 'वंडर साथी उपहार' इनामी योजना में उपस्थित ठेकेदार और राजमिस्त्रियों को जानकारी देते हुए बताया कि वंडर सीमेंट कम्पनी समय-समय पर ईमानी योजना लाती है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ठेकेदार और राजमिस्त्रियों को वंडर साथी उपहार देकर सम्मानित किया। अम्बिका सीमेंट सप्लायर्स के ऑनर मुकेश कुमार प्रजापत, छगनलाल प्रजापत, कैलाशचन्द्र समेत माधुराम प्रजापत और ठेकेदार और राजमिस्त्री उमेशभाई सुथार, प्रभुराम, लादूराम, गोपाल, महेंद्र प्रजापत, नरेश, चंदनसिंह, भगवानाराम, अमृत लाल, बाबूलाल, किशोर, छगनलाल, बनवारीलाल समेत काफी संख्या में मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment