भावरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के सभी 12 संचालक निर्विरोध निर्वाचित



सरुपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापत सरुपगंज


- संचालक मंडल में 12 सदस्यों में से 8 सदस्य के लिए आये सिर्फ एक - एक नामांकन पत्र

सरूपगंज. भावरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के सभी 12 संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। संचालक मंडल में 12 सदस्यों में से 8 सदस्य के लिए सिर्फ एक - एक नामांकन पत्र आने से पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया था।

निर्वाचन अधिकारी नारायण लाल प्रजापत के अनुसार वार्ड संख्या 1 से मिश्रीमल मीणा, 2 से नारायणलाल चौधरी, 3 से लक्ष्मी देवी अग्रवाल, 4 से वीराराम कलबी, 5 से कसनाराम देवासी, 6 से संतोष देवी वैष्णव, 7 से दीपक थिंगौर, 8 से धनराज पुरोहित, 9 से नवाराम कलबी, 10 से रामसिंह, 11 से इंदरसिंह देवड़ा व 12 से मगनलाल गुरु निर्विरोध निर्वाचित हुए। 

12 संचालकों के लिए कुल 17 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे जिसमें से तीन खारिज हुए और दो अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन वापस लिए।

No comments:

Post a Comment