सरुपगंज शीतला माता मंदिर में गरबा महोत्सव के लिए हुई बैठक।

 



सरुपगंज कस्बे में श्री शीतला माता मंदिर में गरबा महोत्सव को लेकर शनिवार को रात्रि में बैठक आयोजित हुई। शीतला माता मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोहरदास वैष्णव की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई। बैठक में शीतला माता मंदिर सेवा संस्थान कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया कि आगामी नवरात्रा महोत्सव को लेकर शीतला माताजी मंदिर को रंग-रोगन, मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई तथा कमेटी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कार्य के दायित्व दिए।



 सभी कार्यकर्ताओं में नवरात्रि महोत्सव को लेकर खासा उत्साह और उमंग देखा गया। इस मौके पर कमेटी के कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, सचिव अचलाराम देवासी, अर्जुनसिंह सोलंकी, कन्हैयालाल, कलाराम रेबारी, बाबूलाल माली, किशोरसिंह देवड़ा, गुलाब नारायण वैष्णव, माधुराम प्रजापत, भवंरलाल सेन, हीराराम कलबी, गजेन्द्रसिंह, राजुभाई सुथार, चेनाराम, कलबी, वेलाराम देवासी, रमेश सुथार, अमृत प्रजापत, प्रभुराम कलबी, मुपाराम हीरागर समेत काफी संख्या में युवावर्ग भी मौजूद था।

No comments:

Post a Comment