रिपोर्ट - दिनेश लखारा
आहोर/ जालोर
जिले में रविवार को ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव हुए जिसमें अधिकांश सहकारी समितियों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए इसमें भोरडा सहकारी समिति में सांवलाराम चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए वही भंवराराम मेघवाल उपाध्यक्ष चुने गए ग्रामीणों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया
व्यवस्थापक भैरू सिंह पूर्व अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी मौजूद रहे। वही सदस्य मीठाराम, सांवलाराम फक, केराराम, मनोहर लाल, भलाराम, कालूराम, छोगाराम, अणदाराम, चेनी देवी तथा ग्रामीणअमराराम केवल राम, रणछोडाराम, डायाराम, भूराराम आदि मौजूद रहे


No comments:
Post a Comment