RTS NEWS
माउंटआबू मे आरटीएस न्यूज़ चैनल की और से आम बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक मे गुजरात और राजस्थान के पत्रकार सम्मिलित हुए तथा बैठक मे जनवरी 2023 में आरटीएस न्यूज़ चैनल की और से क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन तथा सभी पत्रकारों के सम्मान समारोह का फैसला लिया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया।
जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया।
इस मौके पर पत्रकार आजाद सिंह, पप्पन पठान, सुरेश जोशी, ललित, राकेश चंदेल मैनेजिंग डायरेक्टर आरटीएस टीवी न्यूज़ हितेश भाई जोशी, माधुराम प्रजापति, कैलाश राजपुरोहित, प्रकाश परियार, दिनेश लखारा, मीठा लाल सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment