सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरुपगंज के समीपवर्ती वाटेरा में सोशल मीडिया ग्रुप मेघवाल समाज सिरोही जिला,भीतरोट वार्तालाप समूह, मेघवाल युवा सेना भीतरोट परगना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक समाज का विशाल समारोह आयोजित किया। समारोह में मेघवाल समाज के विद्यार्थियों को निःशुल्क कॉपी [नोटबुक] वितरण की गई। कार्यक्रम में संरक्षक पंकज कुमार मकवाना वाटेरा के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस मौके पर अमराराम उर्फ अमन परमार सरुपगंज की अध्यक्षता में रामलाल भीमाना, उप सरपंच मुकेश परमार भामाशाह समेत कमेटी के सदस्य भगवानलाल, रामलाल मुर्त्युजय, नरेन्द्र कुमार, रविकुमार, राहुल कुमार, कपूराराम, लसाराम, उदाराम, छगनलाल, गोवाराम, पाताराम भीखाराम, शंकरलाल, पदमाराम गुलाबी देवी, डाईदेवी सहित मेघवाल समाज बंधुओ की उपस्थिति में समाज के बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

No comments:
Post a Comment