*RTS NEWS | JODHPUR*
----------------------------------------
जोधपुर सिटी| जोधपुर में एस. एल. जांगू कॉलेज के विद्यार्थियों को कन्हैया गौशाला का भ्रमण करवाया गया। इस गौशाला में करीब 1500 गाये हैं। सभी विद्यार्थियों को पशु रखरखाव एवं ईलाज से संबंधित जानकारी दी गई। तथा गोशाला में गोबर गैस प्लांट एवं वर्मी कंपोस्ट खाद के बारे में भी जानकारी दी गई
गौशाला के अध्यक्ष श्री भंडारी ने संबोधित कर गाय के दूध का महत्व बताया एवं उपचार संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई प्रोफेसर डॉ. पी.डी माथुर, भुवनेश्वर माथुर, ललित कुमार, अजय सऊ, सहित विद्यार्थी सुनील कुमार विश्नोई, तेजपाल फरोदा, रणवीर सिंह, ओमप्रकाश चौधरी अन्य मौजूद रहे


No comments:
Post a Comment