*राजकीय प्राथमिक विद्यालय राणा मे विद्यार्थियो को भेट की शिक्षण सामग्री*



पाली/ रोहट

रिपोर्ट - मीठालाल सुथार

अंबेडकर मिशन टीम पाली द्वारा

राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलो एव मेघवालो की ढाणी (राणा) मे कक्षा 1 से 5 तक के 103 विद्यार्थियो को शिक्षण सामग्री ( स्लेट, ABC बुक, नोट बुक, बॉलपेन आदि )भेट की । PEEO अंबालाल, विधालय प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, अणदाराम एवं शुभकरण ने अम्बेडकर मिशन टीम पाली को आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया । 



इस अवसर पर अंम्बेडकर मिशन टीम पाली से कानाराम सोलंकी एडवोकेट, सुगनराम गौड़ सिनियर नर्सिंग ऑफिसर, पूरणमल वाघेला व्याख्याता, चंद्रगुप्त चौहान एडवोकेट, कन्हैयालाल राणा नर्सिंग ऑफिसर एवं कुशालचंद्र एडवोकेट सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment