RTS NEWS JALORE
गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 के तहत 12 से 17 सितम्बर तक ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में गांवों की खेल प्रतिभाओं को निखारकर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक ,जिला व राज्य स्तर पर प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही हैं। जिले की 307 ग्राम पंचायतों पर 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलां का सफल आयोजन हुआ। ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल जिले में 12 सितम्बर से 17 सितम्बर तक आयोजित किये जाने है।
प्रतियोगिता आयोजन के लिए जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन व समापन समारोह, मैदान व मैदानों की मार्किंग व्यवस्था, निर्णायक, भोजन, आवास, खेल पोषाक वितरण, भामाशाहों, सांस्कृतिक संध्या, अनुशासन व कानून व्यवस्था सम्बन्धित पालना सुनिश्चित करें जिससे सरकार की मंशा अनुरूप अनुरूप खेलों का सफलतम आयोजन हो सकें।
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर 12-13 सितम्बर को कबड्डी व हॉकी, 14-15 सितम्बर को टेनिस बॉल क्रिकेट व वालीबॉल एवं 16-17 सितम्बर को शूटिंग वॉलीबॉल व खो-खो की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेगी।
*उद्घाटन समारोह में रहेगी भव्यता*
ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन समारोह 12 सितम्बर को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रातः 9 बजे भव्यता के साथ आयोजित होगा। उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत की सभी विजेता के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिले में कुल 1244 टीमें गठित की गई हैं जिसमें 14292 खिलाड़ी खेलेंगे। भीनमाल ब्लॉक पर उद्घाटन समारोह में 1144, जालोर में 1530, सरनाऊ में 982, आहोर में 1810, चितलवाना में 1546, सांचौर में 1556, बागोड़ा में 1174, रानीवाड़ा में 1456, जसवन्तपुरा में 1198 व सायला में 1896 खिलाड़ी भाग लेंगे।
*खिलाड़ियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी उपलब्ध*
ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए ब्लॉक आयोजन समिति द्वारा आवास एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है।
*समारोह में यह रहेंगे आमन्त्रित*
जिले के सभी ब्लॉकों में आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन अवसर पर जनप्रतिनिधि, भामाशाह, उत्कृष्ट खिलाड़ी, जिला क्रीड़ा परिषद के सदस्य एवं खेलां से जुड़े खेलप्रेमी, खेल संघ एवं खिलाड़ी आमन्त्रित रहेंगे।
*नियमावली के आधार पर होंगे सभी खेल*
खेल विभाग के राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद मुख्यालय जयपुर से कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल व हॉकी खेलों के लिए जारी खेल नियमावली के अनुसार ही सभी खेलों के मैच करवाए जाने है। टेनिस बॉल क्रिकेट में 6 रन पर आउट के नियम को मुख्यमंत्री घोषणा के अनुपालना में मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार आंशिक संशोधन करते हुए 6 रन को आउट नहीं मानकर 6 रन काउन्ट किये जावें। अन्य नियम पूर्ववत रहेंगे।
*ग्राम पंचायत के विजेता खिलाड़ी दिखेंगे खेल पोषाक में*
जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के मांग अनुसार एवं मुख्यालय से प्राप्त खेलवार खिलाड़ियों की संख्या के अनुसार सभी ब्लॉकों को खेल पोषाक आवंटित कर दी गई है। सभी ब्लॉक मुख्यालय से पीईईओ द्वारा प्राप्ति रसीद लेकर खेल पोशाक आवंटित की जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत को 2-2 पोशाक अतिरिक्त आपूर्ति की गई है। यदि किसी ब्लॉक में अधिक मांग है तो तुरन्त जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से खेल पोशाक प्राप्त की जा सकती हैं।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment