वंडर सीमेंट दिवाली मिलन समारोह आयोजित


रिपोटर् - माधुराम प्रजापत

सरुपगंज, सिरोही


सिरोही जिले के भगवती रिसोर्ट में वंडर सीमेंट द्वारा दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सिरोही जिले के समस्त वंडर सीमेंट के डीलरों अपनी फैमिली के साथ शिरकत दी। इस मौके पर सिरोही जिला एरिया मैनेजर अनिल भट्ट ने बताया की वंडर सीमेंट हमेशा अपने छोटे से छोटे कार्यक्रम में डीलरों को सम्मिलित करके कार्यक्रम करवाता है। वही वंडर सीमेंट में अच्छा व्यवसाय करने पर सम्मानित किया जाता है। जिसमें सिरोही सरुपगंज के डीलर अंबिका सीमेंट सप्लायर्स ऑनर मुकेश कुमार प्रजापत जिले भर में प्रथम रहे। द्वितीय स्थान पर बालाजी स्टील ऑनर चतराराम माली एवं मंडार श्री सदकाजी ट्रेंडिंग ऑनर रूपाराम देवासी रहे। इसी क्रम में अच्छा व्यवसाय करने पर वंडर सीमेंट कम्पनी की ओर से ट्रॉफी और इनाम देकर सम्मानित किया। वंडर सीमेंट कंपनी के बिजनेस हेड सुबिमल, स्टेट हेड स्वप्निल जैन एवं जोनल हेड मोनिल मेहता ने उपस्थिति दी। दिवाली स्नहे मिलन कार्यक्रम में वंडर सीमेंट अधिकारी भवंरसिंह चौहान, सतवीर, भास्कर, शुभम रहे मौजूद साथ ही आबूरोड़ एमओ दिनेश गोयल समेत काफी संख्या में सिरोही जिले भर के वंडर सीमेंट कंपनी के डीलर मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन उदयपुर के अंकित जैन ने किया।

No comments:

Post a Comment