भाद्राजून/ जालौर
रिपोटर्स- दिनेश लखारा
ग्राम पंचायत सुगालिया जोधा के गांव वारणी मैं मोर महादेव जय श्री बाबा मगराला नाड़ा के स्थान पर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती मनाई गई इसमें महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज के हाथों से महात्मा गांधी जी के तस्वीर पर माला एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं नन्हे छोटे बच्चों को फ्रूट केले वितरण किए गए एवं बच्चों द्वारा महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा के बारे में बताया गया
उसमें भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी जयंती के आदर्शों को देश हित में सेवा सप्ताह के रूप में सार्वजनिक स्थलों पर सेवा भाव के रूप में काम करने की प्रेरणा दी गई इसमें उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा मंडल भाद्राजून अध्यक्ष समंदर सिंह कोराणा भाद्राजून पंचायत समिति सदस्य जैसा राम जी भील शक्ति केंद्र संयोजक सवाराम जी प्रजापत एवं कपूरा राम जी भील दलाराम जी गर्ग राम लालजी रमेश वैष्णव एवं समस्त गांव के बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे


No comments:
Post a Comment