आहोर / जालोर
रिपोर्ट - मीठालाल सुथार
आहोर तहसिल के भोरडा गांव मे
8 वर्षों के काम से खुश ग्रामीणों ने मनाया जश्न जालोर 10 वर्षों की नौकरी में 8 वर्ष तक पटवारी का एक ही जगह पर कार्यभार रहने के बाद उसके काम से ग्रामीण इतने खुश थे कि सेवानिवृत्त पर पूरा गांव विदाई में जुट गया।
ग्रामीणों ने धूमधाम से विदाई के साथ-साथ उपहार के रूप में ग्रामीणों ने 7 तोला सोना भी दिया। आहोर के भोरड़ा गांव में पटवारी उगमाराम चौधरी लंबे समय से कार्यरत थे। शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने के बाद शनिवार को सुभद्रा माता मंदिर में ग्रामीणों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह
में माता मंदिर में बड़ी संख्या में गांव के लोग जुटते हुए पटवारी को धूमधाम से विदाई दी, वहीं पूरे गांव के लिए भोज भी रखा। भोरड़ा के ग्रामीण पटवारी उगमाराम की सेवाएं से इतने संतुष्ट थे कि सेवानिवृति पर ग्रामीणों में सोने के साथ-साथ कई उपहार में दिए। पटवारी को ग्रामीणों की ओर से 3 तोला सोने के कड़ा, 3 तोले की सोने की चेन व 1 तोले की दो अंगूठी उपहार में भेंट की, वहीं पटवारी उगमाराम ने भी सुभद्रा माताजी मंदिर में इनवर्टर भेंट किया मूलतया नागौर जिले के निवासी उगमाराम चौधरी ने कहा कि कार्यकाल के दौरान यदि मैंने किसी का दिल दुखाया है तो में क्षमाप्रार्थी हूँ।



No comments:
Post a Comment