महिला जागरुक मंच बैठक का आयोजन

 



सरुपगंज, सिरोही


माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट


सरुपगंज भावरी ग्राम पंचायत भवन में  महिला जागरूकता मंच बैठक का आयोजन भावरी सरपंच मगनी देवी कलबी के अध्यक्षता में  किया गया।  कैलाश बंजारा ने महिला जागरुक मंच बैठक उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पिछली बैठक के द्वारा आए हुए मुद्दों का फॉलो करते हुए ग्राम पंचायत वार्षिक कार्य योजना क्या है...क्यों और कब और कैसे करेंगे । इस पर समझ विकसित करते हुए ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान में विकास एवं मानव विकास के मुद्दों को प्राथमिकता से ग्राम सभा की बैठक में लिया जाए जिसमें विशेष करके गरीबी उन्मूलन, बाल हितेषी कार्यक्रम, पर्याप्त जल संसाधन, स्वस्थ एवं हरित ग्राम, आत्म निर्भर सामाजिक रूप से संरक्षित गांव, सुशासन व महिला हितेषी गांव बने । इसके लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए अपने गांव में विकास के मुद्दों और कार्य करना होगा।



 मुद्दों का प्राथमिक वार्ड स्तर से करके अपनी ग्राम पंचायत की ग्राम सभा बैठक में प्राथमिकता से रखना होगा जिसमें विशेष करके महिला सभा की भागीदारी को सुनिश्चित करें ताकि महिलाओं से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता के साथ ग्राम सभा की बैठक में रख सकें। सरुपगंज थाने से हेड कांस्टेबल भुरसिह ने महिला आत्म सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।  बैठक में कई महिलाओं ने भागीदारी निभाई।

No comments:

Post a Comment