श्री मारू प्रजापत सेवा समिति भितरोट परगना की बैठक आयोजित

 


विशेष: - मारू प्रजापत 10 समूह लग्न 26 जनवरी को होगा आयोजित

सरुपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापत की रिपोर्ट

सरुपगंज श्री मारू प्रजापत सेवा समिति भितरोट परगना सामूहिक विवाह लग्न के बैनर तले रोहिड़ा रोड़ सरुपगंज में श्री अनोपदास महाराज की झुपड़ी में 10वें समूह लग्न की बैठक आयोजित हुई। मारू प्रजापत समूह लग्न के मीडिया प्रभारी माधुराम प्रजापत के अनुसार बैठक की अध्यक्षता समूह लग्न कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार सांतपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मारू प्रजापत समाज का आगामी समूह लग्न बसन्त पंचमी 26 जनवरी को सरुपगंज में आयोजित होने जा रहा है। समूह लग्न विवाह को लेकर गहन चर्चा और वार्तालाप हुई। चर्चा में अध्यक्ष ने बताया कि मारू प्रजापत समूह लग्न में चार जोड़ो का विवाह पंजीकरण हो चुका है साथ ही अध्यक्ष से मारू प्रजापत समाज से विनती है कि विवाह सम्बंधित श्री मारू प्रजापत सेवा समिति श्री अनोपदास महाराज की झुपड़ी सरुपगंज में आप विवाह पंजीयन अधिक से अधिक करवा सकते है। 

सामूहिक विवाह सम्बंधित कार्यो का समूह लग्न मुख्य कमेटी और सहयोगी कमेटी को 26 जनवरी बसंत पंचमी को होने वाले विवाह का दायित्व सौपा। जिसमें भोजन व्यवस्था, धर्मशाला बुकिंग समेत अनेक कार्य कमेटी के कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया। बैठक में सामूहिक विवाह लग्न में कमेटी के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल पोटर जोधपुर रहे।




 एडवोकेटर ललित कुमार मेड़तिया सुमेरपुर, राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र मावर जोधपुर समेत सरुपगंज श्री मारू प्रजापत सेवा समिति भितरोट परगना सामूहिक विवाह कमेटी कार्यकारिणी अध्यक्ष भूराराम प्रजापत, सचिव नारायणलाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष मंछाराम व शंकरलाल प्रजापत, अचलाराम, छगनलाल प्रजापत, भेराराम, दिनेश कुमार, भोमाराम, अमृतलाल, शंकरलाल, मोहनलाल, रतनलाल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment