होमाष्टमी पर माताजी हुई पूजा अर्चना दी हवन में आहुतियां
सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरुपगंज कस्बे समेत आस-पास के गांवों में मां अम्बे माताजी के गरबों की धुन मची हुई है। वही होमाष्टमी के दिन दुर्गा मां की विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन पूजा में आहुतियां दी। इसी के साथ ही होमाष्टमी के दिन कस्बे में जगह-जगह दुर्गा माताजी के गरबे खेले जा रहे है। सर्वप्रथम अम्बे माताजी की पूजा-पाठ और माताजी की आरती की जाती है।
सरुपगंज कस्बे में हिम्मतनगर की आर्केस्टार पार्टी के द्वारा गरबों में एक से बढ़कर एक गरबे गाये जा रहे है। होमाष्टमी के दिन सरुपगंज कस्बे के अंबे माता के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। जो भक्तो का आकर्षक का केंद्र रहा। गरबा नृत्य में महिलाएं, पुरुष और बच्चे अलग-अलग वेशभूषा में सजधज कर माताजी के गरबों का आनन्द ले रहे है। सरुपगंज कस्बे में बाहर से गरबे देखने और खेलने के लिए भारी भीड़ रही है। कस्बे में शीतला माता मंदिर, मेन बाजार, मीणावास, इंद्रा कॉलोनी, भटवाड़ा समेत भावरी, आदर्श, बनास, काछोली, रोहिड़ा, वासा, नितोड़ा गांव समेत काफी संख्या में लोग गरबों का आनन्द ले रहे है।


No comments:
Post a Comment