नवरात्रि के जागरण महोत्सव में झूमे खेलैया अंत मे किया गया इनाम वितरण


RTS NEWS

राजस्थान के राजसमन्द जिले के कुकरखेड़ा गांव में श्री कृष्णा नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित मातारानी के नवरात्री महोत्सव के अंतिम दिन विशेष जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस बीच मुख्य अतिथि श्री हरीसिंहजी रावत (भूतपूर्व विधायक) के साथ मंडल के सदस्य आशु वैष्णव, अर्जुनसिंह, लक्ष्मणसिंह, श्रवण सिंह, कैलाशजी, श्रवण तेली, पवन वैष्णव, राजूसिंह, गोविंदसिंह, रमेशभाई, दिनेशभाई, अशोकभाई, ईश्वरलाल, सुरेशभाई व प्रभुलालजी वगेरे उपस्थित रहे, 



इस समग्र कार्यक्रम का मंच संचालन श्री शांतिलाल के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में अंत मे खेलैयाओ को इनाम भेंट देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट अशोकुमार चंदेल

No comments:

Post a Comment