नितोड़ा में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, शिविर में 485 मरीजों की हुई जांच



59 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजे ग्लोबल अस्पताल तलहटी आबूरोड़


सरूपगंज, सिरोही


संवाददाता माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट

9414572186


सरुपगंज के समीपवर्ती नितोड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान आबूरोड व एनटीसी वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर व भामाशाह बाबूलाल बंसल व पिण्डवाड़ा प्रधान नितिन बंसल के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 485 मरीजों की जांच हुई। तथा 59 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। वही मरीजों को निशुल्क चश्मे का वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया व पिण्डवाड़ा प्रधान नितिन बंसल ने शुभारंभ से किया। विधायक और प्रधान का ग्रामवासियों ने उनका माला व साफा पहना कर स्वागत सत्कार किया। शिविर में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों का भी ग्रामवासियों ने स्वागत सत्कार किया। नेत्र शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ी। शिविर में डॉ आकांशा, डॉ मांगीलाल मारू, डॉ प्रियांशु, आकांसा ने 485 मरीजों की जांच की। जांच के उपरांत 59 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये तथा 300 मरीजों को जांच कर निशुल्क चश्मे का वितरण किया गया। शिविर में नितोड़ा सरपंच ज्योत्सना देवी रमेशचंद्र पुरोहित, सरूपगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपाराम देवासी, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल चौधरी, चंदूभाई, माधुराम देवासी केर, परेश अग्रवाल, कैलाश बंसल, अशोक बंसल, रमेश, धर्माराम प्रजापत, सोमाराम, मोहनलाल बौराणा, मगनलाल रावल, दिनेश घांची, जयसिंह ने सेवाएं दी।

No comments:

Post a Comment