भावरी ग्राम पंचायत में सीसी रोड़ निर्माणाधीन कार्य मे अनियमिता



ठेकेदार द्वारा वार्ड सात में सीसी रोड़ निर्माणधीन में घटिया सामग्री उपयोग


सरुपगंज, सिरोही


माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट


सरुपगंज कस्बे में सिरोही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी के वार्ड संख्या सात में सीसी रोड़ का निर्माण कार्य हो रहा है। कार्य सरुपगंज कस्बे के भावरी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या सात में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से सर्विस रोड़ तक सीसी रोड़ का कार्य हो रहा है। सीसी रोड़ निर्माणाधीन कार्य को लेकर ठेकेदार द्वारा कार्य मे अनेक अनियमित्ता देखी गई। सीसी रोड़ के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। भावरी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड पंच के बेटे वागाराम कलबी से माधुराम पत्रकार ने निर्माणाधीन सीसी रोड़ के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमारे भावरी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या सात में सीसी रोड़ का काम चालू है जो कि सीसी रोड़ में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। वही पुराने सीसी रोड़ को नही हटाया गया और उस पर ही नया सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। वार्ड पंच के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि गलियों में सालों तक रोड़ का पक्का सीसी रोड़ बनता है। लेकिन वार्ड सात में सीसी रोड के निर्माणाधीन में भारी अनियमित्ता दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि पुराने सीसी रोड के जमीन स्तर पर घटिया सामग्री डालने से रोड़ कभी भी उखड़ जा सकता है। इसी को देखते हुए भावरी ग्राम पंचायत वार्ड संख्या सात में उदासीनता का रवैया अपना रही है।

No comments:

Post a Comment