सम्मान के साथ ग्रामवासियों ने डॉक्टर को दी विदाई, डॉक्टर का हुआ है पीजी में चयन


सरुपगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर थे डॉक्टर सुरेन्द्रसिंह चौधरी कार्यरत



सरुपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट


सरूपगंज के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ . सुरेंद्रसिंह चौधरी के पीजी में चयन होने पर सरुपगंज  निवासियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम अस्पताल के परिसर में आयोजित किया। डॉक्टर चौधरी जयपुर फुलेरा तहसील के कमरपुरा गांव से पहली पोस्टिंग दिसम्बर माह 2020 को  सरुपगंज सामुदायिक स्वास्थ्य पर लगी थी। कार्यक्रम में डॉक्टर चौधरी को सम्मान से ग्रामवासियों ने फूलमाल, साफा और मिठाई के साथ ही घोडे पर बिठाकर विदाई दी। डॉक्टर चौधरी का पीजी में चयन होने पर आगामी राजस्थान के भरतपुर जिले में सेवा देंगे। उपस्थित सभी ग्राम वासियो ने डॉक्टर के विदाई समारोह को एक ऐतिहासिक बनाया। ग्रामीणों द्वारा आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ डॉक्टर रामलाल और डॉक्टर सुरेन्द्रसिंह की धर्मपत्नी डॉक्टर उमा फौजदार भी उपस्थित हुई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार किशोरसिंह देवड़ा, मनोज अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दिनेश बोहरा, दीपक, भुवनेश राजपुरोहित, संदीप सैनी, भुवनेश मीणा समेत काफी संख्या में युवा वर्ग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment