RTS NEWS
करौली जिले में रविवार 27 नंबर 2022 को बशी का बाग बरखेड़ा में मनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा एक दिवसीय सत्संग समागम कार्यक्रम आयोजन किया गया इसमें संत रामपाल जी महाराज का सत्संग एलईडी के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया सत्संग में उन्होंने पवित्र वेद पुराण कुरान शरीफ बाईबल गुरु ग्रंथ एवं श्रीमद् भागवत गीता आदि धर्म ग्रंथों में छिपे गूढ़ रहस्यों को उजागर करते हुए शास्त्र अनुसार भक्ति ज्ञान दिया उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान के अभाव में प्राणी दुखों के घर संसार में कष्ट झेल रहा है इन्हीं दुखों से छुटकारा पाने एवं एकमात्र साधना सत भक्ति ही मर्यादा में रहकर भक्ति करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है और मोक्ष प्राप्त होता है सत्संग कार्यक्रम में करौली मासलपुर मंडरायल करणपुर टोडाभीम हिंडौन बाजीतपुर गंगापुर आदि तहसीलों के श्रद्धालुओं ने सत्संग सरवन किया एवं सदगुरुदेव जी का ज्ञान समझकर 5 आत्माओं ने नाम दीक्षा लेकर आजीवन नशा मुक्ति व भक्ति करने की शपथ ली

No comments:
Post a Comment