पूना से जोधपुर प्राइवेट सवारी बस पलटी


प्राइवेट ट्रावेल्स बस में 12 यात्री हुए घायल


सरुपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट

9414572186



सरुपगंज के राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक सवारियों से भरी ट्रेवल्स बस हाइवे के पोल से टकरा कर गड्ढे में जा गिरी। ट्रेवल्स बस पूना से जोधपुर जा रही थी। सरुपगंज से दो किलोमीटर नई धनारी के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर तक़रीबन बारह बजे हादसा हुआ। 



हादसे में पुलिस के अनुसार 12 लोग घायल हुए। समाज सेवियों ने बस में बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए सरुपगंज स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये गए। वही घायलों को डॉक्टर रामलाल और उनकी टीम ने उपचार के बाद घायलों को आगे रैफर किया। घटना स्थल पर पिण्डवाड़ा तहसीलदार मादाराम मीणा, भावरी नायब तहसीलदार नारायणलाल सरुपगंज पुलिस थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित समेत काफी संख्या में लोग और पुलिस मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment