भीम उपखण्ड क्षेत्र के दिवेर गांव मे चल रही जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगीता आयोजित हुईं जिसमे छात्राओं ने जोर सोर से पदक पर अपना कब्जा जमाया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य मेहमान स्थानीय निवासी
*श्रीमान लक्ष्मणलालजी बोलीवाल अहमदाबाद* द्वारा विजेता छात्राओ का सम्मान किया गया तथा उन्हे मेडल दिया गया।
*क्षत्रिय खटीक समाज मेवाड मंदारिया सेवा समिति अहमदाबाद के कर्मठ सेवा भावी,भामाशाह पर खटीक समाज गर्व करता हे,आप आगे भी ऐसे ही सेवा देते रहे ऐसी शुभकामनाएं
संवाददाता: अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़ अहमदाबाद

No comments:
Post a Comment