भाद्राजून / आहोर
रिपोर्ट - मीठालाल सुथार
ग्राम पंचायत भोरडा मे BDO साहब मंसाराम के उपस्थिति मे एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से मिल रहे लाभ के बारे मे ग्रामीणो को अवगत कराया जिसमें बताया कि एक निम्न से निम्न परिवार भी किसी तरह की बिमारी का इलाज कराने के योग्य नही है
वह भी इलाज करा सकता है तथा और भी इस बिमा पोलिसी से हो रहे लाभो के बारे मे बताया इस ग्राम सभा मे BDO मंसाराम,ADO लाखाराम देवासी, सरपंच पार्वतीदेवी, ग्राम विकास अधिकारी रामपालसिंह, एलडीसी दीपिका मीणा, वार्डपंच शांतिदेवी, मंजूदेवी, आशा सहयोगिनी जमनादेवी, पुष्पादेवी निलकंठ, ई मित्र धारक राजूभाई, दीपाराम सरगरा तथा समस्त पंचायत के ग्रामवासी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment