स्वेटर पाकर खिले नन्हें मुन्हो के चेहरे



RTS NEWS 

भीम देवगढ़ क्षेत्र मे बढ़ती सर्दी को देखते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवलिया पग मे 32 और  राजकीय प्राथमिक विद्यालय धामनियां में 39 स्वेटर जैन सोशल ग्रुप अरावली उदयपुर , सौरभ डुंगरपुरिया , गौरव डुंगरपुरिया , लीना डुंगरपुरिया  की तरफ से स्वेटर वितरण किये गए  | गौरतलब है कि भामाशाह हर वर्ष जरुरतमन्द बच्चों को स्वेटर वितरण कर खुशियाँ बाँटते है! नन्हे मुन्हो के खिले चेहरे देख कर दोनों विद्यालय के संस्था प्रधान ने भामाशाहो का स्वागत कर इस पुनीत व नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया  ! 



इस दौरान रामसिंह वर्मा, जितेंद्र बेरवा, पूजा कुमारी खटीक, नीरू सैनी,कवि जसवंत लाल खटीक, किशन रानीवाल मौजूद थे!

संवाददाता: अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़ अहमदाबाद

No comments:

Post a Comment