लखारा अध्यक्ष मनोनीत,समाजबंधुओं ने स्वागत किया

 



सिवाना - उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती सिणधरी में लखारा समाज की ओर से पौष सप्तमी को संत श्री रिडमल जी महाराज का बरसी महोत्सव मनाया गया। बरसी महोत्सव में सैकड़ो समाज बंधुओं ने गुरुजी के आगे शीश नवाया। महोत्सव में अध्यक्ष पद के चुनाव में मदनलाल सिवाना को सर्व सम्मति से चुना गया। महामंत्री पद पर भवरलाल बालोतरा, कोषाध्यक्ष  पवन लक्षकार को निर्वाचित घोषित किया गया। नवनियुक्त समाज अध्यक्ष मदनलाल लखारा ने बताया समाज ने मुझे जिस पद पर चुना है उस पद रहते हुए  समाज के विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगे। समाज की प्रतिभाओं के पढ़ाई के लिए छात्रावास और फ्री कोचिंग क्लास की सुविधा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। अध्यक्ष निर्वाचित के बाद सिवाना पहुंचने पर परिवारजनों सहित समाज बंधुओ ने साफा माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सुरेश कुमार, गोविंद कुमार, अशोक कुमार, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment