सरुपगंज कस्बे में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन


--कथा वाचक प्रेममूर्ति पवन कृष्ण शास्त्री महाराज से


सरुपगंज, सिरोही

16 दिसम्बर शुक्रवार


माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट


सरूपगंज कस्बे में श्री बांके बिहारी भागवत सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से कस्बे में मुख्य मार्गो से कलश व पौथी की शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीमद्भागवत का कलश व पौथी शोभा यात्रा का जगह-जगह जयकारो व पुष्प वर्षा से कस्बे वासियों ने स्वागत सत्कार किया। कलश शोभा यात्रा सरुपगंज कस्बे के लक्ष्मी नारायण मंदिर से होते हुए मेन बाजार, पुराना बस स्टैंड, सुभाष सर्किल, गरबा चौक, झंडा गली सहित विभिन्न मार्गो से निकाली गई जो गायत्री आश्रम कथा स्थल पर पहुँची। कथा वाचक प्रेममूर्ति पवन कृष्ण शास्त्री महाराज ने व्यास पीठ से कुन्ती स्तुति, परीक्षितजी का जन्म एंव शुकदेवजी का आगमन का प्रसंग उपस्थित भागवत कथा को सुनने आये श्रोताओं को सुनाया। कथा स्थल पर काफी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment