जोधपुर खटीक समाज महामंदिर युवा अध्यक्ष त्रिलोक चंदेल के नेतृत्व में राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन पत्र दिया गया।
युवा अध्यक्ष त्रिलोक चंदेल ने बताया कि आजादी के 75 वे वर्ष के अवसर पर आप द्वारा सभी समाजो के विकास की ओर ध्यान दिया जाकर विभिन्न बोडो ,निगमो की स्थापना की गई है तथा उनके प्रतिनिधियों को सत्ता व संगठन मे पहली बार भागीदारी दी गई है । "खटीक समाज आर्थिक ,सामाजिक,राजनितिक क्षेत्र मे अत्यंत पिछड़ा हुआ है । समाज के लोग के कोसों दूर है। राज्य सरकार द्रारा आर्थिक रूप से पिछड़े हुए समाजो के आर्थिक सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है,जिससे विशेष रूप से केश कला बोर्ड , माटी कला बोर्ड, राजस्थान राज्य रजक ( धोबी) कल्याण बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, देवनारायण बोर्ड , महात्मा ज्योर्तिबा फूले बोर्ड आदि है। हम भी राज्य सरकार से यह अनुरोध करते है ,की खटीक समाज का भी विकास बोर्ड गठित किया जावे , जिससे हम भी राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। समाज के विकास व उत्थापन हेतु " राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड "का गठन किया जाना आवश्यक है, ताकि समाज के बेरोजगारो को जो राजस्थान के सभी जिलों मे काफी तादाद मे निवास करते है। उनको अपने पुष्टेनी कार्य हेतु प्रेरित किया जा सके तथा बेंको के माध्यम से व सरकार के सहयोग से उन्हे नियोजित किया जा सके । राजस्थान खटीक विकास बोर्ड इसका माध्यम बन सकेगा
अत: आपसे प्रार्थना है की समाज की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर बोर्ड गठित करवाने की कृपा करावे । समाज आपका आभारी रहेगा इस दौरान महामंदिर त्रिलोक चंदेल हरिराम चंदेल मोतीलाल तंवर हरिराम चावला किशन नागौरा नरेन्द्र सामरिया महेश खीची सोहनलाल चंदेल सुरजाराम नागौरा दिनेश चन्देल गोविन्द नागौरा रामेशवर खीची जीवराज चन्देल जयराम नैणीवाल ज्ञान चंद चंदेल ओमजी चंदेल हेमंत सहित खटीक समाज के लोग इत्यादि उपस्थित रहे थे।
रिपोर्ट राकेश चंदेल


No comments:
Post a Comment