आज दिनांक 18/12/22 को बैठक रखी गई बैठक में खटीक समाज ब्यावर के अध्यक्ष श्री मोहन लाल दाहिमा के नेतृत्व की गई। दाहिमा ने बताया कि राजस्थान में निवास कर रहे खटीक समाज जो कि गांव मजरे ढाणी नगर कस्बे में निवास करने वालो से अनुरोध है कि एकजुट एवं संगठित होकर अपनी जायज मांग पुरजोर तरीके से श्रीमान अशोक जी गहलोत ( मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार) जयपुर के समक्ष में रखी जायेगी जिससे खटीक समाज का भी आर्थिक रूप से उत्थान एवं विकास हो सके एवं खटीक समाज भी राज्य सरकार की मुख्यधारा से जुड़ सके। खटीक समाज राजसमन्द युवा जिला अध्यक्ष पिरु खींची ने बताया कि कल दिनांक 19/12/22 को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन पत्र माननीय अशोक जी गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम दिया जाएगा।
इस दौरान खटीक समाज राजसमन्द जिला महामंत्री प्यार चन्द्र खींची, युवा जिला अध्यक्ष पिरु खींची, रोशनलाल खींची,गोरिलाल खटीक, हेमंत खींची, देवनारायण खटीक, कमल खींची,मांगीलाल पहाड़िया, सत्यनारायण बोलीवाल सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
संवाददाता: अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़ अहमदाबाद


No comments:
Post a Comment