भाद्राजून /जालोर
रिपोर्ट - मीठालाल सुथार
जालोर जिले के भाद्राजून तहसील में जन सम्पर्क करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार के चार साल से प्रदेश में भ्रष्टाचार तुष्टिकरण के खिलाफ एवं मोदी सरकार की जनकल्याण योजनाएं को धरातल पर लागू नहीं करने, महंगाई बढने एवं युवाओं के रोजगार,किसानों , पिछडो वंशितो को प्रताडित करना महिलाओं व कन्याओं के साथ रैप की घटनाएं बढने को लेकर आलाकमान अधिकारी पुलिस चिकित्सा राजस्व और सभी सरकारी महकमों में आम जन की कोई सुनवाई नहीं होने और पैसे देकर सरकारी महकमों मे काम करने जिससे पुरा आमजन त्राहिं त्राहिं कर रहा है।प्रदेश की सरकार के विरुद्ध आम जन में आक्रोश व्याप्त है इन सभी समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यकता ने जन जन तक जाकर प्रदेश भाजपा के निर्देश नुसार आम जन से इन नंबर 8140200200 पर मिस काल का अभियान शुरू किया ।

No comments:
Post a Comment