राजनगर किशोर नगर में स्कूली बच्चो को बांटी निशुल्क फेबरिक यूनिफॉर्म वितरित की गई।



RTS NEWS 

राज्य सरकार की निशुल्क स्कूल यूनिफार्म वितरण योजना राजनगर राजकीय उच्च प्राथिमक  विद्यालय किशोर नगर राजनगर में आज आयोजित की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य महेशचंद ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष पिरु खींची,विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद पार्षद नारायण गायरी, किशन गायरी, मांगीलाल पहाड़िया उपस्थित रहे थे। 




युवा नेता पिरु खींची ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निशुल्क फेबरिक यूनिफॉर्म योजना कक्षा 1 से 8 वी तक छात्र ओर छात्राओं को फ्री में सरकार यूनिफॉर्म प्रदान कर रही है ताकि छात्रों को यूनिफॉर्म खरीदने में पैसे खर्च ना करने पड़े। इस दौरान विद्यालय के अधयापक व छात्र छात्रा मौजूद रहे थे।

संवाददाता: अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़ अहमदाबाद


No comments:

Post a Comment