भाजपा मण्डल भाद्राजून की ओर से कार्यसमिति की बैठक का किया आयोजन


भाद्राजून /जालोर

रिर्पोर्ट -मीठालाल सुथार

भाजपा मंडल भाद्राजून की कार्यसमिति की बैठक दत्तात्रेय मंदिर में आयोजित कि गई बैठक में नवदाता पंजीकृत व  सर्मपण निधि संबंधित जानकारी दी गई जिसमें प्रत्येक बुथ स्तर नवदाता पंजीकरण सर्मपण निधि का कार्यक्रम होगा बैठक सर्मपण निधि के जिला सह संयोजक व पंचायत समिति सदस्य बंशीसिह चौहान ने की बैठक 



इस बैठक में मंडल अध्यक्ष शैतान सिंह राजपुरोहित, महामंत्री दिनेशसिंह राठौड़ , समिति सदस्य प्रतिनिधि कैलाश , केन्द्र संयोजक कैलाश , अध्यक्ष हेमाराम , कानाराम सुथार, ब्रजपाल सिंह ,हनुमानराम, मालमसिंह ,सवाराम मीणा ,राजाराम , भूपेन्द्र सिंह ,नरेंद्र सिंह,दलाराम एवं लालाराम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment