भाद्राजून /जालोर
रिपोर्ट - मीठालालसुथार
सिवाना कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत देवंदी में टीबी रोग से पीड़ित परिवार को जिलाध्यक्ष शांतिदेवी गोदारा और सीएचसी प्रभारी डॉ देवराज कड़वासरा के मुख्य आतिथ्य में राशन सामग्री व बच्चों को वस्त्र वितरण किए गए। जिलाध्यक्ष विश्नोई ने बताया कि केतन सरगरा पुत्र रमेश कुमार पिछले लंबे समय से टीबी बिमारी से पीड़ित हैं। जिसके कारण उनके परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया था। संस्था को जानकारी मिलने पर हमने ज़रूरतमंद परिवार की सहायता की हैं। हमारा उद्देश्य निस्वार्थ सेवा करना हैं। सीएचसी प्रभारी डा. देवराज कड़वासरा ने कहा कि टीबी रोग से घबराना नहींचाहिए। समय पर दवाई लेने से टीबी रोग से मुक्ति पाई जा सकती है। छह माह व नौ माह की दवाई के बाद इस रोग से मुक्ति पाई जा सकती है। इसके अलावा हमें खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा। सरपंच नारायण सिंह भायल ने संस्था का आभार जताया।इनका कहना है हमारी संस्था सेवा परमो धर्म के उद्देश्य से अच्छा कार्य कर रही है। संस्था के जिलाध्यक्ष शांतिदेवी गोदारा इस समय बेहतरीन काम कर रहे है। हमारी संस्था जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र, छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री आदि उपलब्ध करवाना का कार्य करती है। मेरी सभी से अपील है कि जरूरतमंद परिवार के संकट की घड़ी में सभी आगे आकर उनकी मदद करें। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ लीला विश्नोई सहित कई ग्रामीण लोग मौजूद रहे

No comments:
Post a Comment