पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण निधि अभियान की कि गई शुरुआत

 


जालोर /भाद्राजून

रिपोर्ट - मीठालाल सुथार

भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव के निर्देशानुसार शक्ति केंद्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण निधी अभियान की शुरुआत की गई।आज आहोर विधानसभा के आहोर मण्डल में विभिन्न गांवों में जाकर शक्ति केंद्र संयोजक व बुथ अध्यक्षो से मुलाकात करके उनको नव मतदाता, डाटा प्रबंधन, एवं समर्पण निधी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आज के अभियान में डाटा प्रबंधन जिला संयोजक बिशन सिंह सोलंकी, नव मतदाता आहोर मण्डल संयोजक जितेन्द्र दवे सराणा, शक्ति केंद्र संयोजक गणपत सिंह जोगावा, बुथ अध्यक्ष तखतसिंह राजपूत जेतपुरा, अर्जुनसिंह राजपूत जोगावा, जवानाराम देवासी अजीतपुरा, प्रकाशराजपुरोहित कोटडा एवं नारायणराम चौधरी खारा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment