क्षत्रिय खटीक समाज मेवाड़ मंदारिया सेवा समिति द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह को भव्य और सुनियोजित तरीके करने के लिए समाज के बंधु जन से चर्चा और विचार विमर्श किया और समाज के युवा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के बारे में विभाजन किया और समाज में व्यापक कुर्सियों को समाप्त करने के लिए समाज को कैसे जागृत किया जाए उसके बारे में सभी ने अपनी अपनी राय दी आप सभी सभा में समाज के बंधू जन के साथ समाज के बुजुर्ग जनगण अर्जुनजी पीपली, नाथूजी बोलीवाल, कैलाशजी बोलीवाल ओर भीम से अंबालालजी चंदेल के साथ साथ समाज के युवा कार्यकर्ता ने भी भाग लिया
संवाददाता:अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़ अहमदाबाद

No comments:
Post a Comment