दिव्यांग बच्चो की मदद ही उद्देश्य : अंत्योदय फाउंडेशन




व्हीलचेयर पा कर खिला दिव्यांग का चेहरा 


दिव्यांगों की मदद को आगे आया अंत्योदय फाउंडेशन


अंत्योदय फाउंडेशन ने व्हीलचेयर भेट की 


स्थानीय उपखंड भीम  के ग्राम पंचायत बालोतो की गुवार के ग्राम राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटेलो की मगरी  की कक्षा 5 की  दिव्यांग बालिका निशा कुमारी  को भामाशाह प्रेरक कवि जसवंत लाल खटीक के प्रयासों से अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के संस्थापक सदस्य महेंद्र मेहता के सहयोग से भामाशाह श्रीमती नीतू झारोटिया " रूद्रार्क्षी " ने अपनी शादी की सालगिरह पर व्हील चेयर  भेट की गई जिससे की ये दिव्यांग बालिका  बिना किसी परेशानी के निरंतर विद्यालय आ सकेगी और अपनी पढ़ाई पूर्ण कर समाज के अन्य बच्चो की तरह मुख्य धारा से जुड़ सकेगी ।

कार्यक्रम में स्थानीय स्थानीय विद्यालय के संस्थाप्रधान मिंटू यादव, अध्यापिका ममता वर्मा, सुगना कुमारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार और ग्रामीणों द्वारा भामाशाहों का इस पुण्यार्थ आभार व्यक्त किया गया।

संवाददाता:अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़

No comments:

Post a Comment