रिपोर्टर - दिनेश लखारा
भाद्राजून /जालौर
आँजणा कलबी समाज के प्रवासी बंधुओं ने मिलकर अपने समाज के आराध्य गुरुदेव राजऋषि योगीराज बाल ब्रह्मचारी श्री श्री 1008 राजेश्वर भगवान का 141वा जन्मोत्सव युवा प्रवासी नेता मकराराम चौधरी के नेतृत्व में मुम्बई में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाज के युवा नेता मुकेश फक भोरडा हाल वाडा मुम्बई ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराष्ट्र के वाडा तालुका के आबिटघर में हमारे समाज के प्रवासी बन्धुओं के द्वारा हमारे आराध्य गुरुदेव श्री श्री 1008 राजेश्वर भगवान के 141वे जन्मोत्सव पर बुधवार को रात्रि में विशाल भंजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें रातभर प्रवासी भक्तो ने नृत्य व जागरण किया।एवं दुसरे दिन गुरुवार को हमारी सामाजिक गणवेश में युवाओं के द्वारा गैर नृत्य किया गया व महिलाओं के द्वारा ग्रामीण लुर नृत्य करके कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।समाजसेवी मोटाराम सोलंकी भोरडा हाल वाडा मुम्बई ने बताया कि हमारे समाज के युवा वर्ग के द्वारा गैर नृत्य व महिलाओं के द्वारा लुर नृत्य करके राजस्थान की पुरानी पीढ़ियों से चली आ रही परम्परा व पहचान को महाराष्ट्र में आयोजन करके जिन्दा रखने की कोशिश की जा रही है कार्यक्रम में दुसरे दिन महाप्रसादी की व्यवस्था हेमाराम सोलंकी भोरडा हाल वाड़ा मुम्बई के द्वारा की गई
व राजेश्वर भगवान के हार फुल की व्यवस्था जवेरीलाल चौधरी नया रामा हाल खानेवली मुम्बई के द्वारा की गई समाज के गणमान्य वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कानाराम तरक केवलराम बोका हिन्दुराम सोलंकी सांवलराम बोका व उम्मेदाराम को समाज के लोगो के द्वारा साफा व माला पहनाकर बहुमान किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में भबुताराम बोका खानेवली थानाराम फक भोरडा किशन पटेल बिजली हेमाराम मोतीसरी पोलाराम फक भोरडा मोटाराम सोलंकी मकराराम फक भोरडा माफी चौधरी कविता चौधरी व समाज के अन्य लोग मौजूद थे
No comments:
Post a Comment