अंत्योदय फाउंडेशन ने रतना का गुड़ा में खोला निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र



उपखंड देवगढ़  के गांव रतना का गुड़ा में अंत्योदय सेवक कवि जसवंत लाल खटीक के प्रयासों से अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई तथा सी ए हितेश मांडोत मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में अंत्योदय फाउंडेशन के डायरेक्टर महेंद्र मेहता की सादर उपस्थिति में महिलाओं और बालिकाओं के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया जहां पर आसपास के गांवों की पढ़ाई छोड़ चुकी बालिकाएं व महिलाएं सिलाई सीख सकेगी, ज्ञातव्य है कि अंत्योदय फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में टॉय बैंक के अंतर्गत शैक्षिक खिलौने वितरण कर,स्मार्ट क्लासरूम हेतु स्मार्ट एलईडी टीवी वितरण कर,कपड़े व स्वेटर वितरण कर,बुजुर्गो को वॉकिंग स्टिक वितरण कर, दिव्यांग छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने हेतु व्हीलचेयर वितरण इत्यादि के माध्यम से ग्रामीण भारत को शिक्षा के क्षेत्र से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है,उद्घाटन कार्यक्रम में नरेश लौहार, ट्रेनर ममता खटीक, पिंकी खटीक, नाहर सिंह , सुधीर छीपा, राकेश पोसवाल उपस्थित रहे,सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अंत्योदय फाउंडेशन और  सी ए हितेश मांडोत का  आभार व्यक्त किया गया।


संवादाता:अशोककुमार चंदेल आरटीएस न्यूज़

No comments:

Post a Comment