महेन्द्र भीलवारा पत्रकार
समारोह का वर्चुअल ऑनलाइन आयोजित किया गया
जोधपुर के राकेश चंदेल कई वर्षो से लगातार निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे हैं
निष्पक्ष तरीके से आमजन की समस्याओ को सरकार तक मिडिया के जरिए पहुचाते रहे है एवं
युवाओ के रोल मॉडल के रूप मे उभर कर आये
साथ ही चंदेल राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता मे मेहनत व निष्ठा से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुचे और तो और
आरटीएस टीवी न्यूज के मेनेजिंग डायरेक्टर के पद को भी हासिल किया
राजस्थान मिडिया समाचार प्रत्र के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद को हासिल किया
यह सब इतनी कम उम्र मे अपनी मेहनत कौशल लगन एव निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते हुए इन सब इतने पदो पर पहुचे
और अपना व अपने परिवार का देश मे नाम रोशन किया
कई बार चंदेल ने जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मान पाया
अपने द्रढ निश्चय एवं निरन्तर प्रयासो से नये नये आयाम स्थापित करते रहे है
चंदेल निरन्तर संघर्ष करते रहे जिससे जिससे उपरोक्त आयाम तक पहुचे
चंदेल निष्पक्ष प्रत्रकारिता के रूप मे जाने जाते हैं यह इनके पारिवारिक संस्कार है
प्रदिनि अपनी मेहनत एवं कौशल से नये नये आयामो तक पहुचते है
छोटी उम्र मे ही चंदेल ने गागर मे सागर भरने जैसे कार्य किये
जिसकी कलम से नित्य नए नए आयाम प्राप्त किये जिसने प्रत्रकारिता जगत मे एक अलग ही पहचान स्थापित की हर शख्स हर संभव सत्य के साथ लड़ने को तैयार बेखोफ दबंग लीडर प्रत्रकारिता की मिसाल कायम की जोधपुर सूर्यनगरी निवासी आररीएस टीवी न्यूज के मैनेजिंग डायरेक्ट्रर राकेश चंदेल को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आप हमेशा स्वस्थ व दीर्घायु रहे यही मे ईश्वर से कामना करता हूँ
युवाओ के दिलो की धड़कन को बडी आसानी से पहचान लेते
कला के मामले निपूण
इतना ही नही
समाज मे धरातल के प्लेटफार्म पर कई बडे बडे कार्य किये और समाज को एक नई दिशा दी
चंदेल ने कहा की मेने शिक्षा को अपने विकास का हथियार बना दिया
और युवाओ को बार बार शिक्षा की महता को जीवन मे सर्व उपयोगी बताते रहे हैं
राकेश चंदेल को दिल की गहराइयो से हार्दिक बधाई
No comments:
Post a Comment