किसानों के हित के लिए नई तकनीकी और नई पद्धति की जानकारी दी।
पिंडवाड़ा, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
पिंडवाड़ा तहसील ब्लॉक में सीएमएफ टाटा ट्रस्ट से डिंगार गाँव मे एक्सपोजर यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 4 गांव जिसमे आपरीखेड़ा, वारकीखेड़ा, केरलापादर और आमली गाँवो से कुल 87 किसानों ने भाग लिया। डिंगार निवासी नेतीराम पुत्र शांतिराम द्वारा WSP का अनुभव बताया एवं बताया कि उन्होंने किस तरह राजीविका समहू से लोन लेकर फव्वारे लगाए व उसका फायदा देख कर और अधिक फव्वारे अपने खेती में लगाया। जिससे उनको डिजल की बचत, पानी की बचत, समय की बचत, पैसे की बचत हो रही है। एवं एक ही समय मे दो काम भी कर सकते है इसमें शारीरिक मेहनत भी नही लगती हैं। साथ ही जैविक खेती व प्राकृतिक खेती की पद्धतियों से किसानों के जीवामृत बनाने और उसके प्रयोग को भी सिखा गया। एक्सपोजर विजिट में आए सभी किसानों ने डिंगार के किसानों से सिखकर अपने गांव में भी खेती हेतु फव्वारा लगाने के लिए तैयार किए। साथ ही समूह से जुड़ने के बाद कई तरह की सरकारी योजनाओं का फायदा CMF द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिलाया जाता है। मौके पर दक्षा कुमावत, रवीना कुंवर, रमेश कुमार, नींबाराम, सपना राम और विमल कुमार समेत काफी संख्या में महिलाएं और किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment