श्री सरियादे माताजी के जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली

 सरूपगंज में श्री सरियादे माता का 8वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।


सरूपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट


सरूपगंज कस्बे में मारू प्रजापत समाज ग्यारह गांव के तत्वावधान में श्री सरियादे माताजी मंदिर सरूपगंज में मारू प्रजापत ग्यारह गांव समाज धर्मशाला में स्थित श्री सरियादे माताजी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। श्री सरियादे युवा एकता मंच के मीडिया प्रभारी माधुराम प्रजापत के अनुसार सर्वप्रथम सुबह श्री सरियादे माताजी की पंडीतो और भामाशाहों के द्वारा महाआरती की गई। आरती के बाद श्री सरियादे माताजी की शोभायात्रा सरूपगंज कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई निकाली गई। पुनः शोभायात्रा सरूपगंज स्थित मारू प्रजापत धर्मशाला श्री सरियादे माता मंदिर में जाकर विसर्जन हुई। इसके पश्चात श्री सरियादे युवा एकता मंच के द्वारा समाज के भामाशाहों और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान सत्कार किया गया। साथ ही माताजी को महाप्रसादी का भोग लगा कर सभी समाज बंधुओ ने प्रसादी ग्रहण की। श्री सरियादे माताजी के मंदिर में  रात्रि में भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर ग्यारह गांव मारू प्रजापत समाज श्री सरियादे युवा एकता मंच के अध्यक्ष लादूराम प्रजापत, ग्यारह गांव अध्यक्ष गोपाल कुमावत, भीतरोट परगना अध्यक्ष गोविंदराम, भीतरोट प्रजापत समाज समूह लग्न अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार समेत महाप्रसादी के भामाशाह किशोर कुमार पुत्र छोगाराम समेत श्री सरियादे युवा एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने माताजी के जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज की माता, बहाने और समाज के पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया।

पिंडवाड़ा तहसील के किसानों की हित लिए सीएमएफ टाटा ट्रस्ट ने चार गांवो की यात्रा की।


किसानों के हित के लिए नई तकनीकी और नई पद्धति की जानकारी दी।


पिंडवाड़ा, सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट



पिंडवाड़ा तहसील ब्लॉक में सीएमएफ टाटा ट्रस्ट से डिंगार गाँव मे एक्सपोजर यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 4 गांव जिसमे आपरीखेड़ा, वारकीखेड़ा, केरलापादर और आमली गाँवो से कुल 87 किसानों ने भाग लिया। डिंगार निवासी नेतीराम पुत्र शांतिराम  द्वारा WSP का अनुभव बताया एवं बताया कि उन्होंने किस तरह राजीविका समहू से लोन लेकर फव्वारे लगाए व उसका फायदा देख कर और अधिक फव्वारे अपने खेती में लगाया। जिससे उनको डिजल की बचत, पानी की बचत, समय की बचत, पैसे की बचत हो रही है। एवं एक ही समय मे दो काम भी कर सकते है इसमें शारीरिक मेहनत भी नही लगती हैं। साथ ही जैविक खेती व प्राकृतिक खेती की पद्धतियों से किसानों के जीवामृत बनाने और उसके प्रयोग को भी सिखा गया। एक्सपोजर विजिट में आए सभी किसानों ने डिंगार के किसानों से सिखकर अपने गांव में भी खेती हेतु फव्वारा लगाने के लिए तैयार किए। साथ ही समूह से जुड़ने के बाद कई तरह की सरकारी योजनाओं का फायदा CMF द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण  दिलाया जाता है। मौके पर दक्षा  कुमावत, रवीना कुंवर, रमेश कुमार, नींबाराम, सपना राम और विमल कुमार समेत काफी संख्या में महिलाएं और किसान उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार २०२३ मे राकेश चंदेल हुए सम्मानित

 महेन्द्र भीलवारा पत्रकार 

समारोह का वर्चुअल ऑनलाइन आयोजित किया गया

जोधपुर के राकेश चंदेल कई वर्षो से लगातार निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे हैं

निष्पक्ष तरीके से आमजन की समस्याओ को सरकार तक मिडिया के जरिए पहुचाते रहे है एवं

युवाओ के रोल मॉडल के रूप मे उभर कर आये

साथ ही चंदेल राष्ट्रीय मानवाधिकार  एवं आर टी आई जागरूकता मे मेहनत व निष्ठा से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुचे और तो और

आरटीएस टीवी न्यूज के मेनेजिंग डायरेक्टर के पद को भी हासिल किया

राजस्थान मिडिया समाचार प्रत्र के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के पद को हासिल किया

यह सब इतनी कम उम्र मे अपनी मेहनत कौशल लगन एव निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते हुए इन सब इतने पदो पर पहुचे

और अपना व  अपने परिवार का देश मे नाम रोशन किया

कई बार चंदेल ने जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मान पाया

अपने द्रढ निश्चय एवं निरन्तर प्रयासो से नये नये आयाम स्थापित करते रहे है

चंदेल निरन्तर संघर्ष करते रहे जिससे जिससे उपरोक्त आयाम तक पहुचे

चंदेल निष्पक्ष प्रत्रकारिता के रूप मे जाने जाते हैं यह इनके पारिवारिक संस्कार है

प्रदिनि अपनी मेहनत एवं कौशल से नये नये आयामो तक पहुचते है

छोटी उम्र मे ही चंदेल ने गागर मे सागर भरने जैसे कार्य किये

जिसकी कलम से नित्य नए नए आयाम प्राप्त किये जिसने प्रत्रकारिता जगत मे एक अलग ही पहचान स्थापित की हर शख्स हर संभव सत्य के साथ लड़ने को तैयार बेखोफ दबंग लीडर प्रत्रकारिता की मिसाल कायम की जोधपुर सूर्यनगरी निवासी आररीएस टीवी न्यूज के मैनेजिंग डायरेक्ट्रर राकेश चंदेल को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आप हमेशा स्वस्थ व दीर्घायु रहे यही मे ईश्वर से कामना करता हूँ

युवाओ के दिलो की धड़कन को बडी आसानी से पहचान लेते

कला के मामले निपूण

इतना ही नही

समाज मे धरातल के प्लेटफार्म पर कई बडे बडे कार्य किये और समाज को एक नई दिशा दी

चंदेल ने कहा की मेने शिक्षा को अपने विकास का हथियार बना दिया

और युवाओ को बार बार शिक्षा की महता को जीवन मे सर्व उपयोगी बताते रहे हैं


राकेश चंदेल को दिल की गहराइयो से हार्दिक बधाई 

सरूपगंज में 10 दिवसीय गणपति गजानंद भगवान की पूजा–अर्चना


सरूपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट

स्वरूपगंज कस्बे में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में गरबा चौक पर स्थित अम्बे माता मंदिर के पास गणपति स्थापित किए गए हैं। वही विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री दीपेश अग्रवाल ने बताया कि 10 दिन तक गजानंद महाराज की भक्ति और संगीत में पूजा अर्चना की जा रही। मंदिर के प्रांगण में रात्रि में बच्चों को अनेक प्रकार के खेल खिलाकर पारितोषिक दिए जाते हैं। इस मौके पर तरुण माली, कैलाश सिंदल, नरपतसिंह सोलंकी, मांगीलाल कलबी, देव नामदेव, बाबूलाल कलबी, मोहनलाल, हितेश प्रजापत, मोनू अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पवन जोशी, वेलाराम, रमेश, हर्ष अग्रवाल, समेत संजय पंडित के द्वारा रोजाना गणपति की आरती की जाती है।

सरूपगंज थाना अधिकारी को विश्व हिंदू परिषद व नगर वासियों की ओर से स्थानांतरण होने पर घोड़े पर किया विदा


सरूपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट

 सरूपगंज के गरबा चौक स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश महोत्सव पंडाल के बाहर विश्व हिंदू परिषद  नगर वासियों की ओर से स्वरूपगंज के थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित के स्थानांतरण स्वरूपगंज से मंडार होने पर स्वरूपगंज नगर वासियों की  ओर  से विदाई समारोह एवं नव पद स्थापित थानाधिकारी स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर के  विहिप पदाधिकारी कार्यकर्ता संयुक्त व्यापार महासंघ व्यापार मंडल स्वर्णकार संगठन आदि संगठनों द्वारा फूलमाला पहन कर स्वागत किया वहीं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीयों द्वारा श्री राम दरबार की स्मृति चिन्ह भेट कर दोनों का स्वागत अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में थाना अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त नगर वासियों की ओर से मिले प्यार स्नेह से सभी का अभिवादन किया वही नव पद स्थापित थानाधिकारी कमल सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में  कहा  कि जिस प्रकार से हरिसिंह  ने सेवा दी है इसी प्रकार से मैं भी आम जनता के हितों के लिए सदेव कार्य करूंगा और पुलिस के द्वारा हमेशा आमजन में विश्वास अपराधियों में डर के इस  वाक्य को चरितार्थ करूंगा एवं सभी का अभिवादन स्वीकार किया वही स्वरूपगंज नगर मैं स्थानांतरित थानाधिकारी को पटाखे एवं आतिशबाजी के साथ घोड़ी पर बिठाकर नगर के पुलिस चौकी स्थित मुनि महाराज मंदिर तक विदा किया गया कार्यक्रम मंच संचालक सहायक आचार्य हरीश जयपाल माली ने किया जिसमें रोहिडा़ थाना अधिकारी कमल सिंह  आयोजन करता विश्व हिंदू परिषद के एडवोकेट कैलाश कुमार सिंदल दीपेश अग्रवाल पवन कुमार जोशी गजेंद्र अग्रवाल नरपत सिंह बाबूलाल लाल ललित बंसल निरंजन अग्रवाल विपुल रावल हितेश प्रजापत रमेश मोहरेसा श्रवण अग्रवाल तरुण माली धीरज अग्रवाल रमेश चंद्र सोनी पवन अग्रवाल भरत प्रजापत प्रधानाचार्य मोहनलाल चौधरी मोहनलाल  लक्ष्मण सिंह गुजराल मांगीलाल सरूपगंज बीट प्रभारी दिनेश बिश्नोई कांस्टेबल बजरंग लाल दिनेश चौहान हरीश पुरोहित राकेश नामदेव संजय सोनी पिंकी अग्रवाल सहित सैकड़ो ग्रामवासी माता बहन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

मिशन नींव सेवा संस्थान राजस्थान गौरव पुरस्कार 2023 से सम्मानित


देवगढ़ क्षेत्र के मिशन नींव सेवा संस्थान रतना का गुड़ा को ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा गुरुवंदनम कार्यक्रम में "राजस्थान गौरव पुरस्कार 2023 " सम्मान से सम्मानित किया गया  । संस्थान द्वारा  पिछले 5 सालों में समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया गया है । मिशन नींव द्वारा अब तक हजारों स्वेटर, स्कूल ड्रेस, जूते, मोजे, टाई, बेल्ट, खिलौना बैंक, स्टेशनरी, वृक्षारोपण, फर्निचर, बैग , परिंडे , कपड़े , गरीब असहाय की भामाशाह सहयोग से आर्थिक सहायता, कोरोना काल में सराहनीय सेवा की गई । 

ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान अध्यक्ष इंजीनियर राहुल मेघवाल और अतिथियों द्वारा मिशन नींव संस्थापक कवि जसवंत लाल खटीक और उपाध्यक्ष कवि जितेंद्र कुमार बैरवा को उपरना ओढ़ा , मोमेंटो और प्रशंसा  पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस उपलब्धि पर नरेश लोहार , राम सिंह वर्मा, किशन रानीवाल, प्रहलाद सोलंकी, भगवत सिंह चुंडावत , दिनेश भाटी , कालू  सिंह सहित दर्जनों शुभचिंतको ने स्वागत किया और बधाई प्रेषित की।


संवाददाता:अशोककुमार चंदेल

सिरोही कांग्रेस महासचिव पिंकी मेघवाल ने रेवदर विधानसभा से कांग्रेस टिकट के लिए जताई दावेदारी

 रेवदर–आबूरोड विधानसभा में धनारी गोलियां की पिंकी मेघवाल ने जताई दावेदारी


सरूपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट


देश की सेवा करना हर राजनेताओं का कर्तव्य है। राजनीति में अपनी कुर्सी के लिए खेल खेलना एक अलग ही पहचान है। सिरोही जिले के दौरे पर कांग्रेस प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया, शकुंतला रावत कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी अंजना मेघवाल ने सिरोही कांग्रेस महासचिव पिंकी मेघवाल ने ज्ञापन देकर अपना रेवदर–आबूरोड़ विधानसभा क्षेत्र 148 में कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी रखते हुए कहा कि सिरोही जिले में रेवदर–आबूरोड एकमात्र विधानसभा एससी (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित है।

 जिस पर पिछले 25 वर्षों से सिरोही जिले के स्थानीय कांग्रेस  कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देने से इस सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं जीत पाया है। पिंकी मेघवाल ने जानकारी दी कि पूरे सिरोही जिले में एससी वर्ग में मेघवाल समाज प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हार–जीत निश्चित करता है। क्योंकि यहां पर स्थानीय मेघवाल समाज के कार्यकर्ताओं को टिकट नही दिये जाकर अन्य उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं जिससे कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है।