सरूपगंज में श्री सरियादे माता का 8वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सरूपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरूपगंज कस्बे में मारू प्रजापत समाज ग्यारह गांव के तत्वावधान में श्री सरियादे माताजी मंदिर सरूपगंज में मारू प्रजापत ग्यारह गांव समाज धर्मशाला में स्थित श्री सरियादे माताजी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। श्री सरियादे युवा एकता मंच के मीडिया प्रभारी माधुराम प्रजापत के अनुसार सर्वप्रथम सुबह श्री सरियादे माताजी की पंडीतो और भामाशाहों के द्वारा महाआरती की गई। आरती के बाद श्री सरियादे माताजी की शोभायात्रा सरूपगंज कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई निकाली गई। पुनः शोभायात्रा सरूपगंज स्थित मारू प्रजापत धर्मशाला श्री सरियादे माता मंदिर में जाकर विसर्जन हुई। इसके पश्चात श्री सरियादे युवा एकता मंच के द्वारा समाज के भामाशाहों और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान सत्कार किया गया। साथ ही माताजी को महाप्रसादी का भोग लगा कर सभी समाज बंधुओ ने प्रसादी ग्रहण की। श्री सरियादे माताजी के मंदिर में रात्रि में भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर ग्यारह गांव मारू प्रजापत समाज श्री सरियादे युवा एकता मंच के अध्यक्ष लादूराम प्रजापत, ग्यारह गांव अध्यक्ष गोपाल कुमावत, भीतरोट परगना अध्यक्ष गोविंदराम, भीतरोट प्रजापत समाज समूह लग्न अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार समेत महाप्रसादी के भामाशाह किशोर कुमार पुत्र छोगाराम समेत श्री सरियादे युवा एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने माताजी के जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज की माता, बहाने और समाज के पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया।